संदेश

उत्तराषाढा

*हमेशा आनंद में रहने का चमत्कारी मंत्र* 1.संसार की सभी वस्तुएं स्वभाव से ही विनाशी है,एक न एक दिन मटियामेट होजाने वाली है;और वे स्वरूपसे ही सारहीन और सत्ताहीन हैं।  2.भगवान अखंडआनंदस्वरूप और शरणागतो के आत्मा हैं। जो लोग इस बात को समझ सकते हैं वे हमेशा आनंद में रहते हैं। ŚB 10.87.34 स्वजनसुतात्मदारधनधामधरासुरथै- स्त्वयि सति किं नृणां श्रयत आत्मनि सर्वरसे । इति सदजानतां मिथुनतो रतये चरतां सुखयति को न्विह स्वविहते स्वनिरस्तभगे ॥ ३४ ॥ To those persons who take shelter of You, You reveal Yourself as the Supersoul, the embodiment of all transcendental pleasure. What further use have such devotees for their servants, children or bodies, their wives, money or houses, their land, good health or conveyances? And for those who fail to appreciate the truth about You and go on pursuing the pleasures of sex, what could there be in this entire world — a place inherently doomed to destruction and devoid of significance — that could give them real happiness?

54.8रुक्मणि विवाह

चित्र
  विवाह1 विवाह2 पत्र अब वे रुक्मिणीजीसे बोले—‘साध्वी! तुम्हारे भाई-बन्धु समस्त प्राणियोंके प्रति दुर्भाव रखते हैं। हमने उनके मंगलके लिये ही उनके प्रति दण्डविधान किया है। उसे तुम अज्ञानियोंकी भाँति अमंगल मान रही हो, यह तुम्हारी बुद्धिकी विषमता है ⁠।⁠।⁠४२⁠।⁠। देवि! जो लोग भगवान्‌की मायासे मोहित होकर देहको ही आत्मा मान बैठते हैं, उन्हींको ऐसा आत्ममोह होता है कि यह मित्र है, यह शत्रु है और यह उदासीन है ⁠।⁠।⁠४३⁠।⁠। समस्त देहधारियोंकी आत्मा एक ही है और कार्य-कारणसे, मायासे उसका कोई सम्बन्ध नहीं है। जल और घड़ा आदि उपाधियोंके भेदसे जैसे सूर्य, चन्द्रमा आदि प्रकाशयुक्त पदार्थ और आकाश भिन्न-भिन्न मालूम पड़ते हैं; परन्तु हैं एक ही, वैसे ही मूर्ख लोग शरीरके भेदसे आत्माका भेद मानते हैं ⁠।⁠।⁠४४⁠।⁠। यह शरीर आदि और अन्तवाला है। पञ्चभूत, पञ्चप्राण, तन्मात्रा और त्रिगुण ही इसका स्वरूप है। आत्मामें उसके अज्ञानसे ही इसकी कल्पना हुई है और वह कल्पित शरीर ही, जो उसे ‘मैं समझता है’, उसको जन्म-मृत्युके चक्करमें ले जाता है ⁠।⁠।⁠४५⁠।⁠। साध्वी! नेत्र और रूप दोनों ही सूर्यके द्वारा प्रकाशित होते हैं। सूर्य ही उनका क

53.7रूक्मणी हरण

चित्र
  रूक्मणी हरण लीला

52.6बलराम विवाह

चित्र
 

51.5काल यवन

चित्र
 

50.4जरासंध युद्ध

चित्र
 

49 .3अक्रूर हस्तिनापुर

चित्र
 

48.2कुब्ज़ा

चित्र

47.1भ्रमर गीत

चित्र
 उद्धव और गोपियों की बातचीत